राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- ‘दुख है कि अमर जवान ज्योति आज बुझा दी जाएगी, कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते’

161
Rahul Gandhi attacks pm modi

दिल्‍ली में इंडिया गेट पर बने अमर जवान ज्योति की मशाल की लौ 21 जनवरी से बंद हो जाएगी. अब यह मशाल नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ मिल जाएगी. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना विरोध जताया है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते.

बता दें कि शुक्रवार को शाम साढ़े तीन बजे एक कार्यक्रम में अमर जवान की मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ मिला दिया जाएगा. इसके पीछे का तर्क ये है कि दो जगहों पर लौ (मशाल) का रखरखाव करना काफी मुश्किल हो रहा है. सेना के सूत्रों का यह भी कहना है कि अब जबकि देश के शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल बन गया है, तो फिर अमर जवान ज्योति पर क्यों अलग से ज्योति जलाई जाती रहे.