जन धन खातों से एसबीआई ने काट लिए 164 करोड़ रुपये, राहुल गांधी ने केंद्र पर वार करते हुए पूछा – कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा?

355
congress leader rahul gandhi
congress leader rahul gandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जन-धन खातों में पैसे ट्रांसफर करने में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जन-धन खाताधारकों के अकाउंट से कुल 164 करोड़ रुपये की राशि काट ली। राहुल ने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा किया। इस रिपोर्ट में आईआईटी बॉम्बे की स्टडी का हवाला देते हुए यह दावा किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2017 से लेकर सितंबर 2020 तक स्टेट बैंक ने यूपीआई और रूपे कार्ड से हुई ट्रांजेक्शन के जरिए जन-धन खाताधारकों के अकाउंट में करीब 254 करोड़ रुपये इकट्ठे किए। इसके बाद बैंक ने हर खाताधारक के अकाउंट से इस दौरान 17.70 रुपये काटे।