पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, अकालियों ने हटाया स्वागत के लिए बिछाया रेड कारपेट, राज्यपाल ने अभिभाषण में नहीं किया कृषि कानूनों का जिक्र

269

बजट सत्र में पहुंचे राज्यपाल के लिए बिछाया गया रेड कारपेट अकाली सदस्यों ने विधानसभा के गेट से हटा दिया है।

राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने अपना अभिभाषण खत्म किया। अभिभाषण में किसान आंदोलन और तीन कृषि कानूनों के विपरीत संशोधन बिलों का कोई उल्लेख नहीं किया गया। 

लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत बैंस ने राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति और अन्य कागज फाड़कर राज्यपाल की तरफ फेंक दिए।

पंजाब की 15वीं पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। सोमवार को बजट सत्र शुरू होते ही अकाली दल ने हंगामा कर दिया। राज्यपाल के सदन में प्रवेश करते ही अकालियों ने गो बैक के नारे लगाए। गवर्नर वीपी सिंह बदनौर का अभिभाषण शुरू हो गया। वहीं साथ में अकालियों की नारेबाजी भी जारी है। नारेबाजी करते हुए अकाली सदस्य वेल में पहुंच गए हैं।

14वां सत्र कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। मार्च-अप्रैल 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह बजट सत्र सिर्फ राज्य की वित्त व्यवस्था की ही सीमित नहीं होगा, बल्कि इसके जरिए सत्ताधारी कांग्रेस खुद को अगले चुनाव के लिए जनता के बीच फिर से स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी।