राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के सीने में तकलीफ, आर्मी अस्पताल में कराया गया भर्ती, PM मोदी ने जाना हाल

    377
    President Ramnath kovind
    President Ramnath kovind

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत खराब होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (26 मार्च) को उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (आरएंडआर) ले जाया गया। यहां उनका रूटीन चेकअप किया गया। फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में है। आर्मी अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है।

    आर्मी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि तबीयत बिगड़ने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अस्पताल लाया गया। उनके सीने में दर्द हो रहा था। राष्ट्रपति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे से बात की। साथ ही, राष्ट्रपति की तबीयत के बारे में पता किया और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश गए हुए हैं।