यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश में लागू किया मार्शल लॉ, कहा- ‘खुद की रक्षा करेंगे और जीतेंगे’

    295
    Ukraine martial law
    Ukraine martial law

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार तड़के रूस द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा कि उनका देश अपनी रक्षा करेगा और जीतेगा. रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) के नौसेना के ठिकानों पर हमला किया है. इसे लेकर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के शांतिपूर्ण क्षेत्रों पर बमबारी का काम करना रूस के संघर्ष करने को दिखाता है. यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करेगा और रूसी आक्रमण के विरोध में जीत हासिल करेगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई है.

    वोल्दिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू कर दिया है. यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले जारी हैं. यह आक्रामकता का युद्ध है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा. दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे भी करना चाहिए. ये एक्शन लेने का समय है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों पर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेना अपना काम कर रही है. मैंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है और वे अंतरराष्ट्रीय सहायता की तैयारी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सबको हरा देंगे, क्योंकि हम यूक्रेनी हैं.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार तड़के रूस द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा कि उनका देश अपनी रक्षा करेगा और जीतेगा. रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) के नौसेना के ठिकानों पर हमला किया है. इसे लेकर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के शांतिपूर्ण क्षेत्रों पर बमबारी का काम करना रूस के संघर्ष करने को दिखाता है. यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करेगा और रूसी आक्रमण के विरोध में जीत हासिल करेगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई है.

    वोल्दिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू कर दिया है. यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले जारी हैं. यह आक्रामकता का युद्ध है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा. दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे भी करना चाहिए. ये एक्शन लेने का समय है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों पर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेना अपना काम कर रही है. मैंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है और वे अंतरराष्ट्रीय सहायता की तैयारी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सबको हरा देंगे, क्योंकि हम यूक्रेनी हैं.