जमैका दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कहा-यहां की संस्कृति ने हमेशा किया आकर्षित

322
RAMNATH KOVIND
PRESIDENT OF INDIA

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की जमैका यात्रा के मौके पर, जमैका के उद्योग, निवेश और वाणिज्य मंत्री औबिन हिल ने कहा कि भारत के साथ निवेश संबंध बनाने की चर्चा चल रही है जिससे दोनों देशों को लाभ होगा।

अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति ने कहा , हमारा और भारत के प्रतिनिधियों का यहां स्वागत करने के लिए मैं गवर्नर-जनरल पैट्रिक एलन और जमैका का धन्यवाद करता हूं. जमैका और यहां की संस्कृति भारत को हमेशा आकर्षित करती रही है. जमैका के क्रिकेट खिलाड़ी भी भारत में हमेशा पसंद किए गए हैं.

क्रिस गेल, जॉर्ज हेडली, माइकल होल्डिंग जैसे क्रिकेट आइकन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की पीढ़ियों द्वारा पसंद किए जाते हैं. क्रिकेट हमारे भौगोलिक दृष्टि से दूर देशों को बहुत करीब से बांधता है. उसैन बोल्ट की महानता भारतीय खेल प्रेमियों को अच्छी तरह से पता है. बता दें कैरेबियाई देश में किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा है. वो चार दिन की यात्रा पर अपने पत्नी के साथ जमैका आए हैं.