बसपा सुप्रीमो मायावती ने बोला भाजपा पर हमला, कहा ‘ ये देश को मज़बूत नहीं कमज़ोर कर रहे’

189
maywati

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को अपने लखनऊ वाल़े आवास पर प्रेस वार्ता की . प्रेस वार्ता में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने देश में चल रहे अलग-अलग मुद्दों पर बात की जैसे ज्ञानवापी और ताजमहल. उन्होंने कहा ” देश में निरन्तर बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व आसमान छू रही महंगाई आदि से त्रस्त जनता का ध्यान बाँटने के लिए बीजेपी व इनके सहयोगी दल अलगसंगठनों द्वारा चुन-चुनकर व ख़ासकर यहाँ धार्मिक स्थलों को जो निशाना बनाया जा रहा है तो यह किसी से छिपा नहीं है तथा इससे यहाँ कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा ” भाजपा विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी एक-एक करके जो बदले जा रहे हैं तो इससे अपने देश में शान्ति, सद्भाव व भाईचारा आदि नहीं बल्कि आपसी नफरत एवं द्वेष की भावना ही पैदा होगी, यह सब अति-चिन्तनीय.”