प्रशांत किशोर रणनीति छोड़ राजनीति के लिए तैयार, बिहार से शुरू करेंगे नई पारी

459
Prashant Kishor new political innings

प्रख्यात राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जल्द ही एक नयी पारी शुरू करने वाल़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी को 2014 की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाल़े प्रशांत किशोर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही कि बात करे तो कई कयास लगाये जा रहे थे की वो जल्द ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कांग्रेस आलाकमान और प्रशांत किशोर में कई दौर की वार्ता चली लेकिन बात नहीं बन सकी.

प्रशांत किशोर ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा “लोकतंत्र का एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीतियों को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने बीते 10 सालों में उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब मैं एक नया पन्ना पलटने जा रहा हूं। अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए ‘रियल मास्टर्स’ यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है, शुरुआत बिहार से होगी।”