प्रयागराज में नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, विपक्ष ने बोला योगी सरकार पर हमला

584
prayagraj protest
prayagraj protest

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो सामने आने पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है. वीडियो में पुलिसकर्मी हॉस्टल के कमरों के दरवाजे तोड़-तोड़ बाहर निकाल कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला गर्माने पर पुलिस छात्रों के साथ उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की बात कर रही है जो छात्रों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह पूरा प्रकरण कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयाग स्टेशन के पास हजार की संख्या में छात्र उपद्रव कर रहे हैं और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ उपद्रवी छात्रों द्वारा रेल इंजन में आग लगाने की भी आशंका जताई गई थी. इस सूचना पर दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रयाग स्टेशन पहुंचा और छात्रों को वहां से भगाया. उनका दावा है कि कुछ उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया था और इसके बाद वो आसपास के लॉज में जाकर छिप गए थे. अधिकारी के अनुसार, पुलिस उनके लॉज में जाकर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल का भी प्रयोग किया, ऐसा वीडियो में दिखाई दे रहा है.