नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल का एक साल पूरा, पीएम मोदी आज करेंगे शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई बड़े एलान

    176

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति नियंताओं, छात्रों और शिक्षकों को आज संबोधित करेंगे। इस दौरान वह नीति के चलते शिक्षा क्षेत्र में हुए बदलावों को लेकर जानकारी देंगे।

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को बयान जारी कर बताया, प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह उच्च शिक्षा में छात्रों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम का विकल्प प्रदान करने वाले ‘एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट’ की शुरुआत करेंगे।

    साथ ही वह क्षेत्रीय भाषाओं में इंजीनियंरिंग के पहले साल के कार्यक्रमों और उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए दिशानिर्देशों को भी जारी करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।