Apple ने जून तिमाही में भारत और लैटिन अमेरिका में की दोगुनी बिक्री, कमाए 81 अरब डॉलर

191

प्रीमियम मोबाइल आईफोन की निर्माता कंपनी एपल ने भारत और लैटिन अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त बिक्री के दाम पर जून तिमाही में 81.4 अरब डॉलर का कारोबार किया। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को बताया कि भारत में उसकी बिक्री पिछले साल से दोगुनी हो गई।

कुक के अनुसार, जून तिमाही में एपल को 21.7 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि में 11.2 अरब डॉलर था। कंपनी की कुल बिक्री में 39.5 अरब डॉलर हिस्सेदारी आईफोन की है, जबकि शेष कमाई मैक, आईपैड, स्मार्टवाच, ईयरफोन व अन्य होम प्रोडक्ट की है। भारत में 2020 के दौरान कंपनी का कारोबार 93% बढ़ा, जबकि अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में यह 171% से ज्यादा रहा।

कंपनी की कुल बिक्री में 39.5 अरब डॉलर हिस्सेदारी अकेले आईफोन की है, जबकि शेष कमाई मैक, आईपैड, स्मार्टवाच, ईयरफोन व अन्य होम प्रोडक्ट की है। भारत में 2020 के दौरान कंपनी का कारोबार 93 फीसदी बढ़ा।