प्रधानमंत्री मोदी आज असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र का करेंगे उद्घाटन, धुबरी-फूलबारी पुल की रखेंगे आधारशिला

    398

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महाबाहु-ब्रह्मपुत्र की शुरुआत करेंगे और साथ ही धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला रखेंगे तथा माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक महाबाहु-ब्रह्मपुत्र की शुरुआत जोगीघोपा स्थित अंतरदेशीय जल परिवहन टर्मिनल पर नीमाती-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिणी-गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगीमारी शिलान्यास के बीच पोत संचालन के उद्घाटन से होगी। इसके अलावा व्यवसायिक सुगमता के लिए डिजीटल समाधानों की शुरुआत भी की जाएगी।

    महाबाहु ब्रह्मपुत्र का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है।