PM मोदी आज शाम 6.30 बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित, आतंकवाद से जुड़े मुद्दे पर पर करेंगे बात

232

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे तो उनके भाषण के केंद्र में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई पर जोर देना होगा। साथ ही सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में भारत की प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने पर होगा। उम्मीद की जा रही है कि संयुक्त राष्ट्र के इस मंच पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने जिस तरह से कश्मीर और भारत के खिलाफ जहर उगला है, पीएम मोदी इशारों-इशारों में करारा जवाब दे सकते हैं।

कोरोना वायरस महामारी के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि भारत संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी समितियों द्वारा संस्थाओं और व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने या उन्हें सूची से हटाने की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता के लिए जोर देगा। बता दें कि कोरोना संकट के दौर में हो रहे संयुक्त राष्ट्र के 75वें संयुक्त राष्ट्र महासभा का थीम है ‘द फ्यूचर वी वांट, द यूनाइटेड नेशंस वी नीड, रीअफ्रेमिंग आवर कलेक्टिव कमिटमेंट टू मल्टीलैट्रेलिज्म-कन्फ्रंटिंग द कोविड-19 थ्रू इफेक्टिव मल्टीलेटरल एक्शन।’