PM मोदी ने मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का किया शिलान्यास, बोले- अब खेल वीरों की भूमि होगी मेरठ

256
PM Modi in UP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (02 जनवरी, 2022) को मेरठ में ‘मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी’ का शिलान्यास किया. यह उत्‍तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय होगा. नए साल में यूपी के अपने पहले दौरे पर आए पीएम मोदी ने मेरठ के सलावा इलाके में इस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

खेलों से जुड़े संसाधनों के लिए बनना होगा आत्मनिर्भर

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को खेलों से जुड़े संसाधनों के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा. हर साल इस यूनिवर्सिटी से 1000 से ज्यादा लड़के और लड़कियां ग्रेजुएट होंगी. वहीं उन्होंने कहा कि मेरठ मेजर ध्यानचंद की कर्मस्थली थी. केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल सम्मान का नाम उनके नाम पर रखा है. अब उनके नाम से खेलों के लिए समर्पित एक यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है.