PM मोदी ने नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का किया उद्घाटन, बोले- हम दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं, वैज्ञानिकों का आभार

    577

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन भाषण दे रहे हैं। कॉन्क्लेव का विषय है- ‘राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए मेट्रोलॉजी’। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (सीएसआईआर-एनपीएल), नई दिल्ली द्वारा कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। सीएसआईआर-एनपीएल की स्थापना के 74 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन मौजूद हैं।

    पीएम मोदी बोले -आज का भारत पर्यावरण की दिशा में दुनिया का नेतृत्व करने की ओर बढ़ रहा है, ‘आज भारत दुनिया के उन देशों में है जिनके पास अपने नेविगेशन सिस्टम है। आज इसी ओर एक और कदम बढ़ा है। आज जिस भारतीय निर्देशक का लोकार्पण किया गया है। ये हमारे उद्योग जगत को क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’

    प्रधानमंत्री बोले- हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारत में बने उत्पादों की गुणवत्ता श्रेष्ठ हो और उनकी वैश्विक स्वीकार्यता हो। इन नए मानकों से देश भर के जिलों के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायता मिलेगी। हमारे उत्पादों की गुणवत्ता जितनी बेहतर होगी, देश की अर्थव्यवस्था उतनी ही सशक्त होगी।