पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम हुआ तेज़, पहाड़ो के बीच दौड़ेगी ट्रेन

447
pm modi dream project

पीएम मोदी के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली ह। अब तक आपने पहाड़ों में बसों, दोपहिया और चौपहिया वाहनों को ही दौड़ते हुए देखा है लेकिन अब आप जल्द ही पहाड़ में ट्रेन को दौड़ते हुए देखेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेल प्रोजेक्ट के निर्माण में लगी रेल विकास निगम ने इस प्रोजेक्ट में 105 किलोमीटर टनल में से 41 किमी टनल बनाकर तैयार कर दी है । आपको बता दें कि 126 किलोमीटर लंबी रेल प्रोजेक्ट में 105 किलोमीटर ट्रैक का निर्माण टनल के अंदर होगा। इस प्रोजेक्ट की 17 टनल में 11 टनल 6 किमी से अधिक लंबी है।यह टनल एनएटीएम तकनीक यानी की न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मैथड के तहत बनाई जा रही हैं। 126 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के नौ पैकेज में सुरंगों के 80 प्रवेश द्वार होंगे। जिसमें आधे से अधिक तैैयार हो गए हैं। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहले शिवपुरी से 82 के बीच 1.12 किलोमीटर टनल बन चुकी है।