First Woman Combat Aviator: आर्मी कॉर्प्स के रूप में कैप्टन अभिलाषा बनी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी

449
First Woman Combat Aviator
First Woman Combat Aviator

ट्रेनिंग पूरा करने के बाद बुधवार को भारत की पहली महिला आर्मी कॉर्प्स के रूप में कैप्टन अभिलाषा बराक को भारतीय सेना में सम्मीलित कर लिया गया है। उन्हें कॉम्बैटच एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया। जिसके बाद अभिलाषा देश की ऐसी पहली महिला बन गईं जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।

भारतीय सेना के अनुसार, अभिलाषा बराक ने अपना प्रशिक्षण सफलतापू्र्वक पूरा कर लिया है। जिसके बाद उन्हें आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है। बुधवार को उन्हें 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग में सम्मानित किया गया।