आज फिर हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत

219
petrol diesel price hike

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत 26 से 28 पैसे बढ़ी हैं जबकि पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है। बता दें कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेननई में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है। मुंबई में कई दिनों पहले ही पेट्रोल शतक लगा चुका है। 

आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 100.91 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.88 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये व डीजल की कीमत 97.46 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि अभी कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद कम दिख रही है. क्रूड प्रोडक्शन को लेकर ओपेक प्लस देशों की बैठक में सहमति नहीं बन पा रही है. लिहाजा इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में तेजी जारी है. लिहाजा घरेलू मार्केट में कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है.

जानें आपके शहर में कितनी है कीमत
दिल्ली – पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 101.67 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु – पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ -पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर
पटना – पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर
भोपाल – पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर