राहत की खबर! 24 दिन बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जल्दी चेक करे आज कितने कम हुए दाम

365
Petrol Diesel Price List

पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को बड़े दिनों बाद आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल डीजल दोनों के दाम में कटौती की है. तेल कंपनियों ने 24 दिन पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर रखने के बाद इसके दाम कम किए हैं. आज पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे की कमी की गई है. इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.99 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 81.30 रुपये लीटर पर आ गया. दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में 10% गिर चुका है. यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर के चलते वहां ईंधन की मांग घटने की संभावना है. इसके चलते कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं.

पिछले महीने 10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीज़ल के भाव में करीब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया. लेकिन, 26 फरवरी के बाद क्रूड का भाव 8 डॉलर से भी ज्यादा चढ़ चुका है, लेकिन इस दौरान केवल 27 फरवरी को ही मामूली बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 97.40 रुपये और डीजल 88.42 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 91.18 रुपये और डीजल 84.18 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 92.95 रुपये और डीजल 86.29 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 89.24 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 94.04 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 99.02 रुपये और डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.56 रुपये और डीजल 81.00 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 93.31 रुपये और डीजल 86.55 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 89.18 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है.