लगातार 7वें दिन भी बढ़ी टेंशन : पेट्रोल-डीज़ल आज फिर हुआ महंगा, टंकी फुल करने से पहले यहां चेक करे आज कितने बढ़े रेट

313

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को भी लगातार सातवें दिन देशभर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीज़ल का भाव बढ़ा दिया है. नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं. ईंधन की कीमतों में रोज़ाना होने वाले बदलाव में आज विभिन्न महानगरों में डीज़ल 23-26 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 28-30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गा है.

राजधानी दिल्ली में सोमवार की बढ़ोतरी के बाद एक लीटर पेट्रोल का भाव 88.99 रुपये हो गया है, जबकि रविवार को यह 88.73 रुपये था. इसी प्रकार यहां डीज़ल भी 29 पैसे महंगा होकर 79.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पिछले 7 दिनों में यहां पेट्रोल का भाव 2.06 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. जबकि, डीज़ल के भाव में 2.56 रुपये तक की तेजी देखने को मिली है.

मुंबई में आज पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 95.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बीते दिन के मुकाबले यहां डीज़ल का भाव 30 पैसे चढ़कर 86.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल पम्प पर आज पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 90.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यहां आज डीजल का भाव 82.94 रुपये प्रति लीटर है. इसमें 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

चेन्नई की बात करें तो यहां के लोगों को पिछले दिन के मुकाबले आज पेट्रोल 23 पैसे ज्यादा महंगा मिलेगा. यह 91.19 रुपये प्रति लीटर पर है. जबकि, डीज़ल का भाव 28 पैसे प्रति लीटर चढ़कर 84.44 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. रविवार को यह 84.16 रुपये प्रति लीटर पर था.