Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा, जानिए कितनी है कीमतें

336
petrol diesel price hike

पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान लोगों का आज फिर झटका लगा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा किया है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। कीमतों में आई इस उछाल के बाद शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है। आइए जानते हैं अन्य शहरों का हाल –

पेट्रोल-डीजल के आज के रेट्स

शहर का नामपेट्रोलडीजल
दिल्ली102.1490.47
मुंबई108.1998.16
चेन्नई99.8095.02
कोलकाता102.7793.57
लखनऊ99.2490.89
पटना 104.9496.75
रांची96.9595.52
भोपाल110.6399.41
जयपुर109.1499.77
रायपुर100.1097.82
देहरादून98.4291.30

स्त्रोतः IOCl

यह भी पढ़ेंः भारत की इंटरनेट सर्विस में एलन मस्क की एंट्री, अंबानी-मित्तल की बढ़ेगी टेंशन!

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।