Petrol Diesel Price: आज स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी है आपके शहर में कीमत

152
Petrol Diesel Price List

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बुधवार को परिवर्तन नहीं हुआ। कल डीजल की कीमत 31 पैसे तक और पेट्रोल की कीमत 27 पैसे तक बढ़ी है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र केे कई शहरों में पहले ही पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल अब 92.85 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है, जबकि डीजल की कीमत 83.51 रुपये प्रति लीटर है। 

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
मुंबई99.1490.71
चेन्नई94.5488.34
कोलकाता92.9286.35
दिल्ली92.8583.51