Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े दाम, पिछले 37 दिनों में 5.15 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, कीमत पहुंची 106 रुपये के पार

822
petrol-diesel

एक दिन की राहत के बाद आज यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 95.56 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 106 रुपये के पार चला गया है। वहीं, श्रीगंगानगर में डीजल 100 रुपये लीटर से केवल 50 पैसे दूर है।  चार मई के बाद महज 22 दिनों में ही पेट्रोल 5.24 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। इससे पहले डीजल तो 20 दिनों में ही 5.17 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।  26 फरवरी को पांच राज्यों में चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। 

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर106.6499.5
अनूपपुर106.2997.44
रीवा105.9397.11
परभणी102.8793.49
इंदौर103.7895.14
जयपुर102.1495.37
दिल्ली95.5686.47
मुंबई101.7693.85
चेन्नई96.9491.15
कोलकाता95.5289.32
भोपाल103.7195.05
रांची91.8691.29
बेंगलुरु98.7591.67
पटना97.6791.77
चंडीगढ़91.9186.12
लखनऊ92.8186.87