Baroda By Election 2020: कोरोना पर भारी रहा लोकतंत्र महापर्व , उपचुनाव में वोटरों का जबरदस्त उत्साह

374

बरोदा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वोटरों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कोरोना महामारी के बीच लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटरों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और मतदान प्रतिशत को 69 प्रतिशत से ऊपर पर पहुंचाया। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान बरोदा हलके में 68.98 प्रतिशत मतदान हुआ था। बरोदा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में वोटर घरों से निकले और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम किए गए थे, लेकिन वोटरों में कोरोना का भय नजर नहीं आया। महिलाएं और बुजुर्ग भी अपने स्वजनों के साथ बूथों तक पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया।

आमतौर पर उपचुनाव में आम चुनाव के मुकाबलेे कम वोटिंग का अनुमान लगाया जाता है। दूसरी तरफ, इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर भी लोग कम वोटिंग का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन बरोदा में सुबह सात बजे से ही वोटर उत्साह के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे। आलम यह था कि पहले दो घंटे में 13 प्रतिशत मतदान हो चुका था और 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत बरोदा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। कोराेना संक्रमण से बचाव के लिए इस बार बूथों की संख्या में इजाफा किया गया था। इस वजह से एक बूथ पर बहुत कम भीड़ नजर आई और वोटरों की कतार भी लंबी नहीं दिखी। मतदाता आराम से वोटिंग कर रहे थे।

उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई। माक पोल के दौरान आठ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (एक बैलेट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और पांच वीवीपैट) को बदलना पड़ा। इसके अलाव वोटिंग के दौरान भी 13 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में खराबी आ गई, जिसे तत्काल बदला गया। मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदाता पर्ची निकालने के लिए हैंड प्रिंटर दिया गया था। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव बनवासा, मुंडलाना, धनाना, जागसी व शामड़ी गांव में हंगामा किया। उनका आरोप था कि यह हैकिंग मशीन है और इसके जरिए बाहर से बैठकर वोटिंग की जा रही है।

हंगामे की सूचना पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया, पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी जांच की। भाजपाइयों ने बताया कि यह स्लिप निकालने की मशीन है। जांच के बाद इसे ठीक पाया। इसके बाद मतदान शांतिपूर्वक चला। इसके अलावा दोपहर करीब एक बजे मीदना गांव के एक बूथ पर तैनात कांग्रेस के चुनाव अभिकर्ता ने प्रशासन व कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और अपराधी रमेश लोहार के बूथ में दाखिल होने की सूचना दी।

कांग्रेस की ओर से इसकी शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है, हालांकि प्रशासन ने उनके यहां आने से इनकार किया। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुछ जगहों से गड़बड़ी की सूचना मिली थी, लेकिन जांच करने पर सब सही पाया गया। इस दौरान भी कहीं भी मतदान प्रभावित नहीं हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल पूनिया और एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा हर पल स्थिति पर नजर रखते रखे नजर आए। मतदान पूर्ण होने के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीनों को लेकर गांव मोहाना स्थित बिट्स संस्थान में पहुंचे और वहां स्ट्रांग रूम में मशीनें जमा करवाईं।