कोरोना प्रभावित देशों से लौटे यात्रियों की कराई जाएगी जांच..

147
covid
covid

कोरोना प्रभावित देशों से लौटे यात्रियों की जांच कराई जाएगी। उनकी सूची तैयार कर उन्हें आईसोलेशन में रखा जाएगा। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले अधिक से अधिकलोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। लक्षण के आधार पर जांच करें।

दरअसल पांच देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया व ब्राजील से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निगरानी की जाए। ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए।