संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन, राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा शुरू,आनंद शर्मा ने सरकार पर बोला हमला

364
lok sabha
lok sabha

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान बिल, 2020 आज राज्यसभा से पास हो गया. इससे पहले मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया. LAC पर चीन से जारी तनाव पर राजनाथ सिंह ने बयान दिया. पूर्वी लद्दाख में क्या हालात हैं, राजनाथ सिंह ने इसकी पूरी जानकारी कल लोकसभा में दी. उन्होंने बताया कि हमारे जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. चीन की LAC में बदलाव की मंशा को हमारे जवानों ने पहले ही भांप लिया था. चीन का ये प्रयास हमें मंजूर नहीं है. संसद की कार्यवाही से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें.

आनंद शर्मा ने कहा कि कल स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के निर्णय ने लगभग 14 से 29 लाख कोरोना के मामलों और 37,000-78,000 मौतों को रोका. आनंद शर्मा ने कहा कि सदन को सूचित किया जाना चाहिए कि वह वैज्ञानिक आधार क्या है जिसके आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि अचानक 4 घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन लगाया गया उससे लोगों को तकलीफ हुई. भारत की जो तस्वीर दुनिया में गई उससे हम इनकार नहीं कर सकते हैं