जनता के सुझावों से सँवारे जायेंगे लखनऊ के पार्क

262
Janeshwar Mishra Park

लखनऊ विकास प्राधिकरण के पार्क अब आम जनता की ओर से दिए जाने वाले सुझावों के आधार पर संवारे जाएंगे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की पहल पर यह व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके लिए शहर के 18 प्रमुख पार्कों में क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। पार्कों में आने वाले लोग इस क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने सुझाव दे सकेंगे। लोगों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी और इसी के आधार पर पार्कों में सुविधाएं उन्नत की जाएंगी। सोमवार को एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी तथा सचिव पवन गंगवार ने क्यू आर कोड जारी किया।

एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि सभी पार्कों के लिए क्यूआर कोड जनरेट करने के साथ ही गूगल फार्म बनाए गए हैं। पार्क में घूमने आने वाले लोग मोबाइल से इसे स्कैन करके अपने सुझाव दे सकते हैं। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर सर्वप्रथम गूगल साइन-इन का विकल्प आएगा। साइन इन करने के पश्चात फार्म खुल जाएगा, जिसमें लोग अपनी जानकारी व सुझाव का उल्लेख करसकेंगे। इसमें पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाएं और सौंदर्यीकरण समेत तमाम बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रहेगी। हर सप्ताह इसकी समीक्षा की जाएगी और सुझावों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। अधिशासी अभियंता-उद्यान कमलजीत सिंह ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क और राम मनोहर लोहिया पार्क में क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं। अन्य जगहों पर भी क्यूआर कोड लगाने का कार्य जारी है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।