पराक्रम दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी भवन जाकर सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

1386

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम के बाद पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। वे यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले दो कार्यकमों में हिस्सा लेंगे। विक्टोरिया मेमोरियल में होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि वे प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगी या नहीं इसपर संशय बरकरार है।

इससे पहले ममता ने आज आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। पदयात्रा के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश की चार राजधानी बनाए जाने का सुझाव देते हुए कहा कि दिल्ली के पास ही सबकुछ क्यों होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव में बंगाल की याद आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि नेताजी इतिहास नहीं बल्कि आवेग और संस्कृति हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे और वहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यहां कलाकारों और प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।