देश के मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा , प्रधानमंत्री ने जताया शोक

1184
Pandit Shivkumar Sharma

दिग्गज भारतीय संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया. इसके बाद से शास्त्रीय संगीत की दुनिया में शोक की लहर चल जारी है. जानकारी के अनुसार प्रख्यात संतूर वादक का निधन दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ है. वह पिछले 6 महीनों से किडनी संबंधित बीमारियों से गुजर रहे थे। परिवारवालो ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे के बाद पंडित शिवकुमार के पार्थिव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह 9 बजे जुहू में उनके बेटे के घर, पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

पीएम मोदी ने संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में कहा कि शिव कुमार शर्मा जी के निधन से हमारा सांस्कृतिक जगत आज दरिद्र हो गया. उन्होंने संतूर को वैश्विक ख्याति दिलाई. उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा. उनसे हुई मुलाकातें और संवाद मुझे याद आ रहे हैं. उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.