इलाज को तड़प रहा पाक‍िस्‍तान! द‍िल के मरीजों की जान पर बन आई..

99

पाक‍िस्‍तान अपने बुरे द‍िनों से गुजर रहा है. भारत के पड़ोसी मुल्‍क पाकि‍स्‍तान में अभी तक आटे के लाले पड़े थे. लोग दो जून की रोटी के ल‍िए तरस रहे थे. अब उसके ल‍िए एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है. पाक‍िस्‍तान में द‍िल के मरीजों की जान पर बन आई है जहां मरीजों के इलाज के ल‍िए जरूरी हेपरिन इंजेक्शन दुर्लभ हो गया है. इंजेक्‍शन की कमी के चलते इसकी ब्‍लैक मार्केट‍िंग भी खूब की जा रही है. यह इंजेक्‍शन मुल्‍क के सरकारी और प्राइवेट सभी अस्‍पतालों में गायब हो गया है.

रोगियों को अपने इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा

पाक‍िस्‍तान के वर्नाक्यूलर मीडिया डेली दुनिया के अनुसार पाकिस्तान में हृदय रोगियों को अपने इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हृदय रोगों के इलाज के लिए जरूरी माना जाने वाला हेपरिन इंजेक्शन अस्‍पतालों से गायब हो चुका है. इस इंजेक्‍शन का उपयोग हॉर्ट के मरीज का खून पतला करने के ल‍िए क‍िया जाता है. लेक‍िन सरकारी और गैर-सरकारी न‍िजी अस्‍पतालों में इसकी भारी कमी आ गई है. इसके चलते इंजेक्‍शन की ब्‍लैकमार्केट‍िंग भी जोरों पर हो रही है.