तुर्की में फिर कांपी धरती, 4 दिन में दूसरी बार आया भूकंप..

143

तुर्की में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) ने बताया इस भूकंप का केंद्र तुर्की के सिविरिस शहर के 11 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई है.

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4:14 बजे आया और इसका केंद्र 11.2 किमी की गहराई पर सिवरिस, तुर्की में था. फिलहाल इस भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस भूकंप ने इसी साल 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप की याद कर दी, जिससे घबराए लोग घरों से बाहर आ गए.

4 दिन में दूसरा भूकंप

इससे पहले इसी हफ्ते सोमवार को तुर्की के अफसिन शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का केंद्र शहर के दक्षिण-पश्चिम में 23 किलोमीटर दूर था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी देते हुए बताया भूकंप सुबह 04 बजकर 25 मिनट पर आया था. हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जानमान का नुकसान नहीं हुआ.