पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी हुए कोरोना संक्रमित, दूसरी बार आये कोरोना की चपेट में

293
president arif alvi covid positive
president arif alvi covid positive

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने गुरुवार को कहा कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनका देश इस समय वैश्विक महामारी की पांचवी लहर से जूझ रहा है. अल्वी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्हें हल्का बुखार है और कोई अन्य लक्षण नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं फिर से कोविड-19 की जद में हूं. पिछले चार-पांच दिन से गले में दर्द था और ठीक हो रहा था. दो रात पहले कुछ घंटों के लिए हल्का बुखार आया. कोई अन्य लक्षण नहीं थे.’

उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा घोषित दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, कृपया सावधानियां फिर से बरतनी शुरू कर दें और मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करें.’ अल्वी पिछले साल 29 मार्च को पहली बार संक्रमित हुए थे (Coronavirus in Pakistan). उससे पहले वह कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ही ले सके थे. राष्ट्रपति उस दिन संक्रमित मिले जिस दिन पाकिस्तान में लगभग तीन महीनों में पहली बार 1,000 से अधिक मामले सामने आाए. यह वृद्धि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण हुई है.