UP Corona Crisis : लखनऊ-गाजियाबाद में बढ़ाई गई पाबंदियां, जिम और स्वीमिंग पुल बंद, सिनेमा घरों में 50 फीसदी तक की अनुमति

564
Lucknow corona restrictions news

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में आई बढ़ोतरी को देखते हुए कई जिलों में पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं. राजधानी लखनऊ और दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नियमों को और सख्त कर दिया गया है. लखनऊ में 8 फरवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है. बताया जा रहा है लखनऊ में कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक प्रदर्शन होने थे, इन प्रदर्शनों में कोविड संक्रमण फैलने का खतरा था लिहाजा धारा 144 लागू करते हुए किसी भी तरह के सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने नियमों को और सख्त करते हुए स्वीमिंग पुल, जिम बंद करने का आदेश दिया है, साथ ही रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा घरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है