पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर विदेश से मिले चंदे को छिपाने के आरोप

375
Pakistan PM Imran Khan
Pakistan PM Imran Khan

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा करके सत्ता में आए प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनपर सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी यानी पीटीआई के लिए विदेश से मिले चंदे को छिपाने के आरोप लगे हैं. जिसके चलते विपक्षी दलों ने इमरान की खूब आलोचना की है. लेकिन फिर भी पीटीआई पाकिस्तान चुनाव आयोग के विदेशी फंडिंग मामले में सामने आए चुनावी चंदे के करोड़ों रुपये का खुलासा नहीं कर रही है.

इस मसले पर चुनाव आयोग के जांच दल ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें ये अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट से पता चला है कि पीटीआई ने आयोग को फंडिंग के मसले में गलत जानकारी दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के स्टेट बैंक के स्टेटमेंट से पता चला है कि पार्टी को 1.64 अरब रुपये मिले थे, जिसमें से 31 करोड़ रुपये से अधिक का कोई हिसाब किताब नहीं रखा गया. जिसके चलते पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार की निंदा की है और मामले में जांच की मांग की है.