पाकिस्तान के लिए परमाणु हथियार बनाने वाले वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कादिर खान का निधन, लम्बे समय से थे बीमार

312

पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर खान का निधन हो गया है. अब्दुल क़दीर खान 85 साल के थे. अब्दुल क़दीर खान का निधन इस्लामाबाद में हुआ. बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार थे. उनका इलाज चल रहा था.

अब्दुल क़दीर खान को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का पिता कहा जाता था. परमाणु वैज्ञानिक के निधन पर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया जा रहा है. पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार परमाणु वैज्ञानिक का निधन आज सुबह हुआ है.

परमाणु वैज्ञानिक के निधन पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि अब्दुल क़दीर खान के निधन पर पाकिस्तान को दुःख पहुंचा है. लोग उन्हें प्यार करते थे. उन्होंने पाकिस्तान को परमाणु हथियार देने में अहम भूमिका निभाई. हमें सुरक्षा उपलब्ध कराई.

अब्दुल कदीर खान का जन्म एक अप्रैल 1936 में भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था.1947 में भारत के विभाजन के बाद वह पाकिस्तान चले गए थे. पाकिस्तान को परमाणु हथियारों को देने का श्रेय कदीर खान को ही जाता है. अब्दुल कदीर खान कई बार विवादों में भी रहे.