पाकिस्तान की सरकार ने अवाम को दिया झटका, तेल-घी के दामों में किया ज़बदस्त इजाफा

241
pakistan inflation
pakistan inflation

आर्थिक तंगी से हिचकोले खा रहा पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के बीच पाकिस्तान की सरकार ने आज देश की जनता को महंगाई का एक और झटका दिया। खाने के तेल और घी के दाम में 208 रुपये और 213 रुपये की कमर तोड़ बढ़ोतरी कर दी है.

महंगाई की यह खुराक पाकिस्तान कि अवाम पर एक बड़ा हमला है, क्योंकि पहले से ही पाकिस्तानी अवाम भीषण आर्थिक तंगी झेल रही है।.