दुनियाभर में महामारी से हाहाकार, कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ 11 लाख के पार

271

पिछले साल के अंत में चीन के वुहान से निकले नॉवेल कोरोना वायरस ने अब तक पूरी दुनिया के 4 करोड़ 11 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है वहीं इस संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 11 लाख 30 हजार 4 सौ के पार चली गई है। यह आंकड़ा अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से हर दिन जारी की जाती है।

यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह तक पूरी दुनिया में घातक वायरस के चपेट में 4 करोड़ 11 लाख 48 हजार 42 लोग आ चुके हैं। इस वायरस के कारण 11 लाख 30 हजार 4 सौ 5 लोगों की मौत हुई है। इस संक्रमण के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका है जहां दुनिया के तमाम देशों की तुलना में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या है और मरने वालों का आंकड़ा भी अधिक है। यहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 83 लाख 33 हजार 5 सौ 91 है और मरने वालों की संख्या 2 लाख 22 हजार 63 है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया।