आज विपक्षी पार्टी नहीं करेंगी संसद में प्रदर्शन

205

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है. आज जनरल रावत और अन्य का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, इसलिए विपक्ष आज राज्यसभा में भी 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन से दूर रहेगा. लोकसभा में आज जलवायु परिवर्तन पर नियम 193 के तहत चर्चा जारी रहेगी. नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन विधेयक 2021 (NDPS act) विचार और पारित किए जाने के लिए सदन की कार्यसूची में शामिल है. संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल अगले सप्ताह के सरकारी कार्यों के बारे में मंत्री जानकारी देंगे. राज्यसभा में याचिका समिति का प्रतिवेदन पेश किया जाएगा. गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प राज्यसभा के एजेंडे में शामिल हैं. संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी मुरलीधरन अगले सप्ताह के सरकारी कार्यों के बारे में मंत्री जानकारी देंगे. देश में प्रदूषण से निपटने और खाने की बर्बादी रोकने से संबंधित संकल्प आज राज्यसभा में पेश किए जाएंगे.