Omicron Variant: 63 देशों में फैला ‘ओमिक्रॉन’, डब्ल्यूएचओ ने कहा- डेल्टा वैरिएंट से जल्द निकलेगा आगे

    348
    Omicron Variant Outbreak in 108 Countries

    कोरोना का नया वैरिएंट Omicron दुनिया के 63 देशों में फैल चुका है. WHO ने इस ताल्लुक से कहा है कि संक्रमण की रफ्तार देख कर लग रहा है कि कुछ ही वक्त में यह डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ देगा.

    भारत में भी कई केस
    दुनियाभर के कई देशो में फैलने के साथ Omicron भारत में भी पैर पसार रहा है. भारत के छह राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश इसकी जद में आ चुके हैं. देश में Omicron से संक्रमित होने वालों की तादाद 38 हो गई है.

    महाराष्ट्र में ज्यादा खतरा
    ओमिक्रॉन ने महाराष्ट्र के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में कुल 18 मामले हैं. हर बार की तरह इस राज्य में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार हरकत में आई थी. महाराष्ट्र सरकार ने 11-12 दिसंबर के लिए मुंबई में धारा 144 लागू कर दी थी. इसके अलावा रैली, जुलूस और मोर्चों पर भी प्रतिबंध लगाया गया.

    टीकाकरण के बावजूद संक्रमण
    डॉक्टर के मुताबिक, पूरी तरह से टीका लगाया गया एक 20 साल का शख्स, जो अपने रिश्तेदारों से मिलने इटली से चंडीगढ़ आया था, में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया. शख्स 22 नवंबर को भारत आया था और वर्तमान में क्वारंटीन में है.