नार्थ कोरिया ने रूस का किया समर्थन, यूक्रेन ने राजनयिक संबंध तोड़े

207
north korea ukraine
north korea ukraine

नार्थ कोरिया रूस का समर्थन कर रहा है इसके अंदाज़ा हाली ही में लगा में जब युक्रेन ने अबने सारे संपर्क नार्थ कोरिया देश से काट दिए. असल में नार्थ कोरिया यूक्रेन के उन हिस्सों में आजादी चाहता हैं जहाँ अलगाववाद है. इसी बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने नार्थ कोरिया के साथ राजनयिक संबंधों को काट दिया है और उसके फैसले को यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने के रूप में निंदा भी की है. नार्थ कोरिया ने यूक्रेन के संकट के लिए बार-बार अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने गुरुवार को कहा कि देश के विदेश मंत्री, चोए सून हूई, एक दिन पहले डोनेट्स्क और लुहान्स्क के टूटे हुए क्षेत्रों में नेताओं को पत्र भेजे गए ताकि उनकी स्वतंत्रता और दोनों के साथ राजनयिक संबंधों को विकसित करने की इच्छा को मान्यता देने के उत्तर के निर्णय को व्यक्त किया जा सके।