Nikay Chunav: मायावती का चौंकाने वाला फैसला, निकाय चुनाव में नहीं करेंगी प्रचार..

176
mayawati
mayawati

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन हो चुके हैं। वहीं, दूसरे चरण के नामांकन शुरू हो गए हैं। लेकिन इस बीच बीएसपी चीफ मायावती ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो मायावती ने नगर निकाय चुनाव के प्रचार अभियान से दूर रहने का फैसला लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह किसी भी जिले में रैली नहीं करेंगी।

प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और कोआर्डिनेटरों को सौंपी गई

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार चुनाव की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और कोआर्डिनेटरों को सौंपी गई है। आपको बता दें, बसपा ने महापौर पद पर 60 प्रतिशत मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। बसपा मुस्लिम-दलित समीकरण के सहारे ही इस चुनावी युद्ध को जितने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव में केवल मार्गदर्शन करेंगी और वार रूम बनाकर सभी कामों की मॉनिटरिंग करेंगी।