Nikay Chunav : लखनऊ समेत इन 37 जिलों में होंगे पहले चरण का चुनाव, सार्वजिनक अवकाश घोषित..

509

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव में अपना परचम फहराने के लिये एक ओर जहां सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश पर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। 10 महानगरों सहित कुल 37 जिलों में पहले चरण का मतदान 4 मई को होना है। अब इसे लेकर राजधानी लखनऊ में वोटिंग के दिन सार्वजिनक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस तरह 4 मई को राजधानी के सभी सरकारी व निजी संस्थान व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

सार्वजिनक अवकाश घोषित किया जाता

दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से इस सम्बंध में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार लखनऊ में नगर निकाय चुनाव को लेकर 4 मई दिन ब्रहस्पतिवार को मतदान होना निर्धारित है। इसलिये जनपद लखनऊ में स्थित राज्य सरकार व केंद्र सरकार के नियंत्रणाधीन समस्त कार्यलय में सार्वजिनक अवकाश घोषित किया जाता है।

इसके साथ ही निजी संस्थान व सभी व्यापरिक संस्थाओं, उद्यमों समेत अन्य सभी प्रतिष्ठानों में भी इस दिन छुट्टी रहेगी। साथ वह दुकानें जिनमें शिफ्टवार कार्य होता है उनमें भी 4 मई के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।