AAP सांसद संजय सिंह को ईडी ने लिखी चिट्ठी, कहा ‘चार्जशीट में आपका नाम गलती से जुड़ गया था’..

88

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली आबकारी मामले में ईडी पर चार्जशीट में गलती से उनका नाम शामिल करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने दावा किया ‘ईडी ने स्वीकार किया है कि शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम गलती से शामिल हो गया और इसके लिए एजेंसी ने खेद जताया है.’ हालांकि आप के वरिष्ठ नेता के इन दावों पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने जवाब देते हुए उनसे अपना नोटिस वापस लेने तथा मीडिया में बयानबाजी न करने को कहा है.

अधिकारी के खिलाफ केस करने की अनुमति मांगी

दरअसल आप नेता संजय सिंह ने इससे पहले वित्त सचिव को एक खत लिखकर ईडी के निदेशक और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ केस करने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उन्हें खत लिखकर खेद जताया और कहा है कि शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम गलती से जुड़ गया था.