Night Safari: लखनऊ में बनेगी भारत की पहली नाईट सफारी, सीएम योगी ने किया ऐलान

1269
Night Safari in Lucknow
Night Safari in Lucknow

बीते मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने लखनऊ के कुकरैल वन में नाइट सफारी बनाने को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए है कि कुकरैल वन को बिना क्षति पहुंचाए इस नाइट सफारी को बनाया जाए। उन्होंने आगे निर्देश जारी किये कि इसमें लोगों को वर्ल्ड क्लास टूरिज्म फैसिलिटीज उपलब्ध कराई जाएं।

यह प्रोजेक्ट देश में एक अनूठा प्रयोग सिद्ध होगी। योगी ने अफसरों को निर्देश जारी किये हैं कि नाइट सफारी के लिए कनेक्टिविटी को और अच्छा बनाया जाए और इसके लिए फोर लेन रोड का निर्माण कराया जाए। नाइट सफारी को भव्य एवं मनमोहक बनाने के लिए कुकरैल नदी को चैनलाइज कर रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जाए।