NHAI ने रिकॉर्ड टाइम में रोड बनाकर रचा विश्व कीर्तिमान, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

1343
NHAI world record
NHAI world record

NHAI ने 105 घंटे में 75 किलोमीटर की लम्बी सड़क बनाकर नया विश्व कीर्तिमान बनाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नेशनल हाईवे 53 पर 105 घंटे और 33 मिनट में 75 किमी लंबी सिंगल लेन में बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने का एक नया guiness world record बनाया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह उपलब्धि बताते हुए ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया और लिखा ” पूरे देश के लिए गर्व का क्षण! भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत NHAI ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने प्रमाणित किया गया है।’  गडकरी ने एनएचएआई की परियोजना के कुशल क्रियान्वयन के लिए प्राधिकरण और राज पथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सभी इंजीनियरों, ठेकेदारों, सलाहकारों और श्रमिकों को बधाई दी। “