NHAI बदलेगा लखनऊ से हरदोई रोड को चार-लेन हाईवे में

528
NHAI four lane Lucknow-Hardoi
NHAI four lane Lucknow-Hardoi

हजारो गाड़ियां आये दिन लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ आती जाती रहती हैं. इतनी तादाद में गाड़ियों का आवागमन खतरे का खेल साबित हो सकता है इसी का ध्यान रकते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने एक बड़ा फैसला किया है. NHAI जल्द लखनऊ से हरदोई रोड को फोर लेन में बदलने वाली है .

NHAI का इस फोर लेन को लेकर जो बजट बना है उसको भी सामने रख दिया है. इस काम का बजट आवंटन हुआ 540 करोड़.आपको बता दे इस रोड को आउटर रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा.

मलिहाबाद , काकोरी ,रहीमाबाद समेत 12 जगह पर फ्लाईओवर बनेंगे और यह सभी एक एक किलोमीटर लम्बे होंगे.

आपको बता दें कि हाइवे पर सर्विस रोड पर भी डिवाइडर बनाया जाएगा इससे 2 लाख से अधिक आबादी को फायदा होगा।

इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अवध प्रभाग वन और रेलवे से NOC मांगी है।

NHAI प्रोजेक्ट मेनेजर, पश्चिम यूपी अमित रंजन चित्रांशी ने बताया कि साल 2018 में हरदोई मार्ग को NH घोषित किया गया था और इसके बाद NHA ने लखनऊ से पलिया तक की रोड को हाईवे में बदलने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को साल 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।