नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

    341
    Subhas-Chandra-Bose

    महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्वीट करके नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने कहा, सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का आज इंडिया गेट पर अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मूर्ति के उद्घाटन की जानकारी शुक्रवार को दी थी. पीएम ने कहा था कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को स्थापित करके हम देश के प्रति उनके ऋण के प्रतीक के तौर पर स्थापित किया जाएगा.देश की स्वतंत्रता दिवस के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जो बलिदान किया देश उसे कभी नहीं भूल सकता है. पीएम ने ट्वीट करके लिखा, ऐसे समय में जब पूरा देश नेता जी की जयंती की 125वीं सालगिरह मना रहा है, मुझे इस बात की जानकाी देते हुए खुशी हो रही है कि नेताजी की विशाल ग्रेनाइट की मूर्ति को इंडिया गेट के सामने स्थापित किया जाएगा. यह मूर्ति नेताजी देश के लिए नेताजी के ऋण का प्रतीक होगी.