NEET Round 2 Result 2021: राउंड 2 काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट की लिस्ट आज होगी जारी – ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट

435
NEET RESULT

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) काउंसलिंग राउंड 2 परिणाम 2021 आज 26 फरवरी, 2022 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग 2021 के लिए आवेदन किया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर एक बार चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC MBBS और BDS कोर्सेज में प्रवेश के लिए 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए NEET UG काउंसलिंग आयोजित करती है।

MCC ने कल नीट यूजी काउंसलिंग 2021 राउंड 2 का प्रोविजनल परिणाम जारी किया और छात्रों को 26 फरवरी, 2022 तक सुबह 10 बजे तक ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति दी।

NEET Round 2 Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाएं।

स्टेप 2- “UG Medical Counselling” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा, करंट इवेंट्स सेक्शन में जाएं।

स्टेप 4- दिखाई दिए “नीट काउंसलिंग राउंड 2” परिणाम 2021 पर क्लिक करें।

स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने दिखाई देगा।

स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

जिन उम्मीदवारों को आज सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें 27 फरवरी से 5 मार्च, 2022 के बीच अपने आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

रिपोर्टिंग करते समय, उम्मीदवारों को MCC द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर,NEET UG 2021 प्रवेश सहित डॉक्यूमेंट्स का एक सेट सेट ले जाना होगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

NEET यूजी 2021 परिणाम, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, कक्षा 10 वीं प्रमाण पत्र, कक्षा 12 प्रमाण पत्र, मार्कशीट, और अन्य।

NEET काउंसलिंग AIQ राउंड 2 में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद, MCC 10 मार्च, 2022 से मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन शुरू करेगा। मॉप अप राउंड के बाद किसी भी नए आवेदन की अनुमति नहीं दी जाएगी।