भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल समेत टीम की सात मेंबर ने जीती कोरोना से जंग

222

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल समेत छह सदस्यों ने कोरोना को मात दे दी है। यह सभी बेंगलरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में पिछले दो हफ्ते से क्वारंटाइन में थीं। इस बात की जानकारी खुद कप्तान रानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। इन सातों खिलाड़ियों को ब्रेक के बाद बेंगलुरु में नेशनल कैंप में महिला हॉकी कोर ग्रुप की वापसी के बाद 24 अप्रैल को हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों में कोई लक्ष्ण नहीं दिखे थे।

रानी ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में कहा, ” पिछले दो हफ्तों के दौरान मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से प्यार और मानसिक समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैं, टीम की मेरी साथी और सहयोगी कर्मचारी कोविड-19 से अब पूरी तरह उबर गए हैं। हॉकी बिरादरी के सदस्यों / मित्रों / प्रशंसकों के तौर पर आप सब के होने से मैं खुद को धन्य मानती हूं। हमारी अच्छी देखभाल करने के लिए हॉकी इंडिया और साइ को विशेष धन्यवाद।’

रानी ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे इन कठिन समय में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें। उन्होंने कहा, ” इस बारे में जानकर बहुत दुख हो रहा कि इतने सारे लोग अपनों को खो रहे है, उन सब के लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं। कृपया अपने निकट और प्रियजनों की जितना हो सके उतनी मदद करें। आइए मिलकर इस महामारी से लड़ें। सुरक्षित रहें, मास्क पहनें और कोविड-19 से जुड़ी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।’ रानी के अलावा सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला के साथ कोरोना वायरस के चपेट में आने वालों में टीम के वीडियो विश्लेषक अमृतप्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड शामिल थे।