IPL 2021 में अपनी बल्लेबाजी नहीं कप्तानी से क्यों खुश होंगे विराट कोहली, इरफान पठान ने बताई वजह

183
RCB will have few announcements on march 12

विराट कोहली की कप्तानी में आइपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले तक उनकी टीम आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। कोहली की कप्तानी में इस टीम ने कुल 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते और 2 में टीम को हार मिली थी। इस टीम के 10 अंक थे और वो अंकतालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद थी। विराट कोहली इन 7 मैचों में बतौर बल्लेबाज तो ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन बतौर कप्तान उनके फैसले काफी सटीक साबित हुए थे और इससे टीम को काफी फायदा हुआ था। विराट ने इस सीजन में किस तरह की कप्तानी की इसके बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि, वो अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा आरसीबी के कप्तान के तौर पर अपने प्रदर्शन से ज्यादा खुश होंगे।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए कहा कि, अगर आप इस सीजन की बात करें तो विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के मुकाबले अपनी कप्तानी से ज्यादा खुश होंगे। विराट कोहली ने जिस तरह से टीम से काम लिया, जिस तरह से उन्होंने कोच माइक हेसन के साथ मिलकर कांबिनेशन तैयार किया। उन्होंने नीलामी में भी काफी मेहनत की और काफी सोच समझकर ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया। उन्होंने हर्षल पटेल और डेनियल सैम्स को टीम में शामिल किया। हालांकि डेनियल टीम के लिए उतने उपयोगी साबित नहीं हो सके, लेकिन हर्षल पटेल ने अपना काम बखूबी किया।